ग्रामोदय कार्यक्रम के तहत गृह प्रवेशम एवं सामुदायिक स्वच्छता परिसर, शांतिधाम तथा पंचायत भवन का वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम | Gramuday karyakram ke tahat grah pravesham evam samudaiyk swachta parisar

ग्रामोदय कार्यक्रम के तहत गृह प्रवेशम एवं सामुदायिक स्वच्छता परिसर, शांतिधाम तथा पंचायत भवन का वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम

ग्रामोदय कार्यक्रम के तहत गृह प्रवेशम एवं सामुदायिक स्वच्छता परिसर, शांतिधाम तथा पंचायत भवन का वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम

बुरहानपुर (अमर दिवाने) - प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत दिनांक 18 मार्च, 2021 को प्रातः 11 बजे मध्य प्रदेश के 1.25 लाख आवास में वर्चुअल वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन शिवराज सिंह चौहान की गरिमामय उपस्थिति में पूर्ण हुए आवासों में गृह प्रवेश का कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। 

बुरहानपुर जिले में कुल 36 ग्राम पंचायतो में निर्मित 179 आवासों को गृह प्रवेश हेतु कलश, पुष्प से साजसज्जा, तोरण द्वार, दीवारों पर पेंटिंग, बलून, रिबन से सुसज्जित किया जाकर गृह प्रवेश कराया जायेगा साथ ही जिले में निर्मित 77 सामुदायिक स्वच्छता परिसर, शांतिधाम, 2 पंचायत भवन एवं 2 खेल मैदानों का वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न होगा। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण समस्त ग्राम पंचायतों में दिखाया जायेगा। ऑनलाईन कार्यक्रम से जुड़ने के लिए ीजजचेरूध्ध्उचण्उलहवअण्पदध् से पंजीयन कर वेबकास्ट लिंक ीजजचरूध्ध्ूमइबंेजण्हवअण्पदध्उचध्बउमअमदजे/ के माध्यम से जुड़ा जा सकता है। 

जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री अदिति गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद पंचायत बुरहानपुर में 96 एवं खकनार में 83 आवास पूर्ण हुए है, जिनमें निर्देशानुसार गृह प्रवेश का कार्यक्रम कराया जायेगा। उन्होंने समस्त सचिव, रोजगार सहायक को निर्देशित किया कि अपनी-अपनी ग्राम पंचायत के हितग्राहियों के आवासों में गृहप्रवेश हेतु कलश, पुष्प से साज-सज्जा, तोरणद्वार, दीवारों पर पेंटिंग करके, रंगोली, बलून, रिबन आदि से सुसज्जित करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित किया कि गृह प्रवेश कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिधियों को आंमत्रित करें, साथ ही समस्त ग्राम पंचायतों में उक्त कार्यक्रम का लाईव टेलीकास्ट करवाना सुनिश्चित करें।

Post a Comment

0 Comments