ग्राम पंचायत मधैयापुरा में चलाई जाएगी स्वच्छता अभियान की अलग पहल: सचिव अरुण कटारे, सरपंच अनार सिंह यादव | Gram panchayat madheyapura main chalai jaegi swachta abhiyan ki alag pehal

ग्राम पंचायत मधैयापुरा में चलाई जाएगी स्वच्छता अभियान की अलग पहल: सचिव अरुण कटारे, सरपंच अनार सिंह यादव

ग्राम पंचायत मधैयापुरा में चलाई जाएगी स्वच्छता अभियान की अलग पहल: सचिव अरुण कटारे, सरपंच अनार सिंह यादव
अनारसिंह यादव सरपंच, अरुण यादव सचिव, भोलू कटारे स्वच्छता ग्राही

भिंड (मधुर कटारे) - जानकारी अनुसार अटेर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मधैयापुरा में घर घर जाकर एक विशेष अभियान स्वच्छता को लेकर चलाया जायेगा। जिसमे मुख्य अतिथि सचिव श्री अरुण कटारे सरपंच श्री अनार सिंह यादव स्वच्छता ग्राही भोलू कटारे द्वारा यह नई पहल स्वच्छता के ऊपर गांव को सुंदर स्वच्छ वातावरण को बनाने के लिए की जा रही है। उसी प्रकार स्वच्छताग्राही भोलू कटारे जी का कहना है। कि ग्राम पंचायत मधैयापुरा में ही नही बल्कि हम सबको एकत्रित होकर  जिले के हर सभी ग्राम पंचायतों में सचिव सरपंच के माध्यम अनुसार हर पंचायत के गांव में घर घर जाकर सुंदर स्वच्छ बनाने की एक नई पहल स्वच्छता को लेकर चलाना चाहिए।स्वच्छताग्राही भोलू कटारे  जी का कहना है। कि गांव के सभी सदस्यो को हम स्वच्छता अभियान के तहत ग्रामवासियों को यह सूचना अवगत कराना चाहेंगे कि।हमे खुले परपथ में पॉलिथीन नही डालना और कचरा कूड़ा नही डालकर,और हम सबको गंदगी से खुद स्वयं बचना अनिवार्य है। क्योंकि अगर हम खुले परिपथ स्थानों पर कोई पॉलिथीन डाल दी जाती है। तो शायद वो गाय या अन्य जानवरों के लिए नुकसान दायक हो सकती है।हमारी ग्राम पंचायत को सुंदर स्वच्छ बनाने की जल्द हो सकेगी शुरुआत।जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत मधैया पुरा के सभी ग्राम जन सदस्यो का कहना है। कि हम सभी ग्राम जन हर घरों में जाकर स्वच्छता को लेकर कई संदेश और साफ सफाई अभियान की विशेष पहल की चर्चा कर शुरुआत कर दी जाएगी। जिससे हमारी ग्राम पंचायत के सदस्य कई बीमारियों से बच सके।

Post a Comment

0 Comments