5 मार्च से 7 मार्च 2021 तक अखिल भारतीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन
इंदौर (राहुल सुखानी) - शासकीय नवीन विधि महाविद्यालय, इन्दौर द्वारा 05 मार्च 2021 से 07 मार्च 2021 तक अखिल भारतीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मूट समस्या भारतीय संविधान के अनुछेद 19(1)(a), भारतीय दंड संहिता की धारा 124-A एवं दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 196 से सम्बंधित है।
प्रतियोगिता के दुसरे दिन दिनांक 06/03/2021 को प्रारंभिक चरण (Preliminary Round) का आयोजन किया गया, जिसे दो भागों में पूरा किया गया। इस प्रतियोगिता में सम्पूर्ण भारत के प्रतिष्ठित महाविद्यालयो एवं विश्वविद्यालयो से 22 टीमों के 66 प्रतिभागियों ने भागीदारी की व वर्चुअल मोड में अपने तर्क प्रस्तुत किएI प्रतियोगिता में 13 न्यायाधीशों से निर्मित निर्णायक मंडल द्वारा 4 टीमो का सेमी फाइनल चरण के लिए चयन किया गया। इन 4 टीमो के 12 प्रतिभागी सेमी फाइनल के लिए दिनांक 07.03.2021 को प्रतिभागिता करेंगे।
महाविद्यालय के प्राध्यापकों, छात्र एवं छात्राओं ने पूर्ण जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया व आज के दिन के कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सम्पूर्ण योगदान दिया।
महाविद्यालय द्वारा सेमीफाइनल, फाइनल राउण्ड, समापन समारोह व पुरस्कार वितरण का आयोजन कल दिनांक 07/03/2021 को किया जायेगा।