ग्राम झिरना मै किया युवाओं ने भंडारा का आयोजन
धनौरा/छिन्दवाडा (जयकुमार डेहरिया) - शिवरात्रि के अवसर पर ग्राम झिरना के युवाओं ने भंडारा का आयोजन किया राम मंदिर मै शिव जी प्रतिमा पर फुल माला अर्पित कर पूजा अर्चना कर भंडारा की शुरुआत की ग्राम के नागरिकों ने भंडारा प्रसाद ग्रहण किया इस आयोजन के आयोजक अनेश कुमार डेहरिया, जयकुमार डेहरिया,शिवकुमार डेहरिया,अरूण डेहरिया,मदन डेहरिया,मुकेश डेहरिया,गणेश डेहरिया रवि डेहरिया विनोद डेहरिया व समस्त ग्रामवासी के द्वारा भंडारा का आयोजन किया गया है।
Tags
chhindwada