शिव बारात में महिला नृत्य करते तो पुरुष झूमते गाते चलें
पुष्प की हुई बारिश जगह-जगह की गई पूजा अर्चना
केसूर (अनिल परमार) - शिवरात्रि की पूर्व रात्रि में भगवान भोलेनाथ का बनोला उत्साह के साथ निकला रास्ते में पुष्प की बारिश श्रद्धालुओं द्वारा की गई वहीं जगह-जगह स्वल्पाहार करवाया गया तो कहीं दूध बाटा गया ।
भगवान भोलेनाथ को घोड़े पर सजा धजा कर बिठाया गया। रास्ते भर में उनका श्रद्धालुओं ने स्वागत किया। बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रही, नदी किनारे स्थित भोलेनाथ के मंदिर से निकली बारत माता चौक, बस स्टैंड, बड़ा चौक होते हुए नरसिंह मंदिर में गई वहां भी बारत का जमकर स्वागत किया गया।
इधर सतकूई धाम पर भी बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। रामनगर कॉलोनी स्थित अखंड शिव धाम आश्रम में भी भक्तों की कतार लगे रहे जिसमें महिलाएं बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
Tags
dhar-nimad