अंडोल ग्राम के समीप म्रगननाथ धाम पहुँचे विधायक श्री शाह | Andol gram ke.samip mragnnath dhaam pahuche vidhayak shri shah

अंडोल ग्राम के समीप म्रगननाथ धाम पहुँचे विधायक श्री शाह

अंडोल ग्राम के समीप म्रगननाथ धाम पहुँचे विधायक श्री शाह

धनौरा/छिन्दवाड़ा (जयकुमार डेहरिया) - महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भागवत कथा के समापन में ग्राम पंचायत अंडोल पहुंचे अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह मंदिर में जाकर भगवान की पूजा अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद लिया इसके पश्चात भागवत कथा के कथावाचक ब्राह्मणों के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। 

इसके बाद अंडोल में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता फाइनल समापन का इनाम वितरण किया एवं लोगों से वार्तालाप कर समस्याओं का निराकरण किया ।पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी,माननीय नकुलनाथ जी सांसद छिन्दवाडा के के द्वारा भी 21000/- की राशि प्रदान की गई व अमरवाडा विधायक माननीय राजा कमलेश प्रताप शाह जी के द्वारा म्रगननाथ मै चल रही भागवत कथा के लिए समिति को 15000/- व 5000/- क्रिकेट समापन पर इनाम ऐसे 20000/- की राशि विधायक श्री शाह द्वारा प्रदान की गई।

विधायक श्री शाह के साथ प्रेम साहु नगर कांग्रेस अध्यक्ष हर्रई,डाँक्टर महेन्द्र राठोरिया ब्लाॅक  कांग्रेस अध्यक्ष सुनील नेमा ,समन्वयक प्रभारी अशोक पालीवाल,क्षैत्रिय कांग्रेस अध्यक्ष बरकत खान,मोहन नेमा विधायक निज सचिव,  पप्पू नेमा, ब्लाॅक युवक कांग्रेस अध्यक्ष जयकुमार डेहरिया , पत्रकार मोनु रजक, समन्वयक प्रभारी अशोक डेहरिया,समन्वयक नत्थाराम डेहरिया,युवक कांग्रेस हरिजन प्रकोष्ठ अध्यक्ष कुलदीप डेहरिया, दीनदयाल डेहरिया,रविशंकर  डेहरिया,मुकेश नागवंशी,प्रेमनाथ ब्लाॅक सेवादल अध्यक्ष,पवन ताराम व क्षैत्र की जनता-जनार्दन  आदि उपस्थिति रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post