जिले को मिली बजट में सौगात, 4 ओवर ब्रिज और एक पुलिया जागफुर वैन गंगा नदी स्वीकृ | Jile ko mili budget main sogat

जिले को मिली बजट में सौगात, 4 ओवर ब्रिज और एक पुलिया जागफुर वैन गंगा नदी स्वीकृ

जिले को मिली बजट में सौगात, 4 ओवर ब्रिज और एक पुलिया जागफुर वैन गंगा नदी स्वीकृ

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - यह बजट पूर्णत: जनहित में आया है और विशेषकर बालाघाट वासियों के लिये ऐतिहासिक बजट है जिसमें 150 करोड़ से अधिक की राशी बालाघाट शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए रेल्वे ओवरब्रिजों सरेखा रेल्वे क्रासिंग,भटेरा चौकी, गर्रा रेल्वे,बैहर रोड रेल्वे क्रासिंगों में स्वीक्रत किये गये हैं वहीं जागपुर घाट में बैनगंगा नदी में उच्चस्तरीय पुलिया स्वीकृत हो गया है। जिसके लिये हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह,हमारे लाड़ले नेता जिनके अथक प्रयासों व संकल्प से बहुप्रतिक्षित माँग पूरी हुईं हैं एैसे पूर्व मंत्री एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन, राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे  एवं हमारे सांसद डाँ. ढाल सिंह बिसेनजी का हद्रय से धन्यवाद देते हैं, बालाघाट के आम जनमानस की ओर से धन्यवाद ज्ञापित करते हैं जिनके अथक प्रयासों  से बालाघाट के विकास के लिए यह कार्य संभव हो सका एवं भविष्य में इसी प्रकार से नगर के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयास होते रहेंगे। 

जिले को मिली बजट में सौगात, 4 ओवर ब्रिज और एक पुलिया जागफुर वैन गंगा नदी स्वीकृ

प्रदेश के इस कल्याणकारी बजट में किसी भी प्रकार का नया कर लागु नहीं किया गया है,जो की सभी जन मानस के लिए राहत वाला और हर्ष का विषय है। साथ ही प्रदेश के किसान, गरीब, महिला, बुज़ुर्ग, युवा, रोजगार,स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, शिक्षा,सड़क, सुरक्षा, जल, भौतिक अधोसंरचना, मेट्रो रेल परियोजना, आवास योजना, स्मार्ट सिटी, सुशासन,अर्थव्यवस्था, कृषि, किसान कल्याण, पशुपालन समेत प्रदेश के बहुमुखी विकास के लिए हर क्षेत्र और समाज के हर वर्ग का पूरा ध्यान रखा गया है। आप सभी से अपील करते हैं की आइये हम सभी प्रदेश के प्रत्येक जन को आत्म निर्भर बनाकर स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनाये और पंडित दीनदयाल जी के अंत्योदय के सपने को साकार कर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के "एक भारत - श्रेष्ठ भारत" के संकल्प को साकार करे।

Post a Comment

0 Comments