धनौरा मै नशा मुक्त भारत अभियान की कार्यशाला हुई सम्पन्न
धनौरा/छिन्दवाड़ा (जयकुमार डेहरिया) - हर्रई विकास खण्ड के अंर्तगत संकुल केन्द्र धनौरा मै नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आज कार्यशाला सम्पन्न हुई जिसमै मोहन डेहरिया शिक्षक द्वारा बताया गया की धनौरा संकुल प्राचार्य श्री पी . डेहरिया की उपस्तिथि में आज नशा मुक्त भारत अभियान की कार्यशाला सम्पन्न हुई जिसमे डा. एल पी पटेल नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए धनोरा संकुल के अंतर्गत प्रत्येक गांवो में लोगो को नशा मुक्त कराना है यह सभी शिक्षक की जिम्मेदारी है ,महिला पुरुष व स्कूल के बच्चो को तंबाकू ,शराब गुटका आदि अनेक नशीले पदार्थों का सेवन ना करने के लिए प्रेरित किया जाएगा ।जिसमे रैली ना निकालकर घरों घर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो प्रेरित किया जाएगा। इस अवसर में मोहन डेहरिया , चंद्र कुमार डेहरिया,चंद्रिका प्रसाद दुबे ,टीकम शाह उइके, प्रेमचंद रजक ,द्वारका प्रसाद डेहरिया , पुष्पा बरसिया ,आशा काकोडिया कंचन उईके ,नीतू कुशवाह सहित संकुल केंद्र धनौरा के सभी शिक्षक शिक्षिका उपस्थित होकर धनौरा संकुल को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया।