नाचना ग्राम क्रिकेट समापन मै पहुँचे विधायक श्री शाह
धनोरा/छिंदवाड़ा (जयकुमार डेहरिया) - धनौरा के समीप शिव शक्ति स्टेडियम ग्राउंड ग्राम नाचना मै दिनांक 1मार्च से चल रही टेनिस बाल एवं क्रिकेट प्रतियोगिता का आज समापन समारोह मै पहुँचे विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह जी के मुख्य अतिथिय मै सम्पन्न हुआ विधायक श्री शाह के द्वारा 5000/- की सहयोग राशि प्रदान की गई विजेता टीम नाचना को 10001/- व उपविजेता धनौरा जागीर को विधायक श्री शाह के हाथों से पुरुष्कार प्रदान की गई विधायक श्री शाह के द्वारा निरन्तर ग्रामों मै जाकर लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है ,भलही किसी भी विषय की बात हो टीमों को लगातार क्रिकेट किट एवं ड्रेश प्रदान की जा रही है नाचना ग्राम कि महिलाओं ने भी विधायक श्री शाह के समक्ष अपनी बात रखी जिनका निराकरण तुरंत किया जायेगा ,धनौरा टीम ने विधायक श्री शाह के के समक्ष ड्रेश की बात रखी जिन्हें ड्रेश प्रदान की जायेगी विधायक श्री शाह के के द्वारा निरन्तर सहयोग किया जा रहा है ।डोल बाजे से विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह का स्वागत किया गया इस कार्यक्रम मै उपस्थित ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष सुनील नेमा धनौरा,समन्वयक अशोक पालीवाल,क्षैत्रिय कांग्रेस अध्यक्ष बरकत खान,विधायक निज सचिव मोहन नेमा,युवा साथी अंशु सोनी ,ब्लाॅक युवक कांग्रेस अध्यक्ष जयकुमार डेहरिया,हरिजन प्रकोष्ठ ब्लाॅक युवक कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप डेहरिया,नकुलनाथ युथ फोर्स अध्यक्ष आदि साहु,सरपंच रविशंकर सरयाम भालपानी ,सीताराम मर्सकोले,शंकर भलावी भुमका,इस कार्यक्रम के अध्यक्ष सुरेश यादव,उपाध्यक्ष प्रेमकुमार ईनवाती,सचिन महेन्द्र मर्सकोले,कोषाध्यक्ष रामकुमार ईनवाती एवं जनता जनार्दन उपस्थित रही ।