देश में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण | Desh main tezi se bad rha corona sankraman

देश में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण

देश में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण

नई दिल्ली - देश में कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है। बीते सात दिनों की बात की जाए तो अभी तक के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं। बीते एक सप्ताह में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते सात दिनों में ही कोरोना संक्रमित मरीजों में 67 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो एक भयावह आंकड़ा है। यदि इस दर को नियंत्रित नहीं किया गया तो हालात और अधिक खराब हो सकते हैं।

बीते 24 घंटे में 46 हजार से ज्यादा केस

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 46,951 नए मामले सामने आए। साथ ही अब संक्रमण के मामले बढ़कर 1,16,46,081 हो गए। 24 घंटे में 212 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या भी बढ़कर 1,59,967 हो गई। रिपोर्ट में बताया गया है कि बीते सात दिन में 15 से 21 मार्च के बीच देश में कुल 2.6 लाख नए कोरोना संक्रमण के केस सामने आए हैं, जबकि उसके पहले यानी 8 से 14 मार्च के बीच 1.55 लाख नए मामले आए थे। देश में जब से कोरोना महामारी ने प्रवेश किया है, तब से संक्रमितों की संख्या में यह सबसे तेज बढ़ोतरी है।

महाराष्ट्र में टूटा रिकॉर्ड, एक दिन में 30 हजार से ज्यादा केस

महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 30,535 नए मामले सामने आए हैं, जो कि अभी तक के सबसे ज्यादा केस हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 11,314 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 22,14,867 हो गई। राजधानी मुंबई में कोविड-19 के 3,779 नए मामले सामने आए हैं और 10 लोगों की मौत हुई है।

Post a Comment

0 Comments