कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम में मददगार बन रहे भाजपा कार्यकर्ता
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - आज से बालाघाट नगर के कोविड वैक्सिनेशन सेन्टर में सहायता केन्द्र का किया गया शुभारम्भ साथ ही कोरोना से बचाव के लिये जन जागरण अभियान आमजनों व बुजुर्गगणों की सहायता में तत्पर भाजपा कार्यकर्ता बालाघाट आज देश और एक और जहां कोरोना महामारी से जूझ है वहीं दूसरी ओर कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम भी पूरे देश में चल रहा है। इसी के तहत प्रदेश सरकार द्वारा’ कोरोना मुक्त मध्यप्रदेश बनाएं, आओ भयमुक्त वैक्सीन लगवाएं’ कोरोना को हराएं। इस कार्यक्रम पर उपस्थित भाजपा वरिष्ठ नेता राजेश पाठक एवं सुरजीत सिंह ठाकुर संजय कछवाहा कुमार कावरे रमेश रंगलानी एवं भाजपा समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 Comments