छुपकर चला रहे थे सट्टा पुलिस ने दी दबिश दो गिरफ्तार
धामनोद (मुकेश सोडानी) - थाना प्रभारी राजकुमार यादव के पदस्थ होने के बाद क्षेत्र में जुए सट्टे पर पूर्ण रूप से अंकुश लग गया इसी का फायदा उठाकर अब जुआ सट्टा खेलने वाले लोग चोरी छुपे इस कृत्य को करने लगे इसी तारतम्य में शनिवार को थाना प्रभारी राजकुमार यादव को सूचना मिली कि कुछ लोग धामनोद व खलघाट में सट्टा पर्ची भर रहे हैं वहां पर अंक के माध्यम से हार जीत का दाव लगाया जा रहा है सूचना पर तत्काल आरक्षक मनीष आशीष एवं धर्मेंद्र गोपनीय रूप से उस खेत के पास पहुंचे जहां पर जुए जुए का दाव पर लगाया जा रहा था आरक्षकों ने घेराबंदी की और धामनोद आईटीआई यात्री प्रतीक्षालय के पीछे सट्टा अंक लिख रहे भारत पिता देवी सिंह और खलघाट के मछली बाजार में रामेश्वर पिता हरि सिंह को अलग-अलग जगह से सट्टा अंक भरते हुए गिरफ्तार किया बाद थाने पर लाकर 4 क धुत अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।