चेकपोस्टों और रेल्वे स्टेशन पर अधिकारियों व कर्मचारियों के ड्यूटी आदेश जारी
बुरहानपुर (अमर दिवाने) - कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट प्रवीण सिंह ने निर्देशानुसार बुरहानपुर जिले में महाराष्ट्र राज्य से आने वाले समस्त नागरिकों को जिले की सीमा में प्रवेश के पूर्व आरटी-पीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट प्रस्तुत करना अनिवार्य किया गया है। महाराष्ट्र राज्य से आने वाले समस्त नागरिकों जो कि बस, ट्रेन एवं दो पहिया वाहन से आ रहे हैं उनकी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही उनको प्रवेश दिया जाएगा।
जारी निर्देशों के परिपालन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एम.पी.गर्ग ने बुरहानपुर जिलें के अंतर्गत ईच्छापुर, लोनी एवं देड़तलाई चेकपोस्ट पर आरटी-पीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट की जांच करने हेतु स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार उन्होंने रेल्वे स्टेशन पर बुरहानपुर जिले में अन्य राज्य एवं जिलों से आने वाले यात्रियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु कर्मचारियों की दिवसवार ड्यूटी लगाई है।