केम्प लगाकर बनाए ग्रामीणों के निःशुल्क आयुष्यमान कार्ड
आगर मालवा (अंकित दुबे) - जनपद पंचायत सुसनेर की ग्राम पंचायत मोड़ी मे जिला प्रशासन के निर्देशानुसार हाटचौक स्थित वाचनालय में आयुष्यमान भारत योजना अंतर्गत श्रीजी कामन सर्विस सेंटर मोड़ी द्वारा कैम्प लगाकर लोगों के निःशुल्क आयुष्यमान कार्ड बनाए गए। संचालक गिरीराज पाटीदार ने बताया कि आयुष्यमान माह अंतर्गत 1मार्च से 31 मार्च तक निःशुल्क आयुष्यमान कार्ड बनाए जा रहे हैं। मेरे द्वारा विगत दिनों से ही मोडी के ग्राम पंचायत, आवास कालोनी, बागरी का खेड़ा ,हाट चौक आदि जगह जगह कैम्प लगाकर अभी तक 1500 से भी अधिक आयुष्यमान कार्ड बनाए गए हैं।इस अवसर पर ग्राम पंचायत सचिव नारायण सिंह सारखा, रोजगार सहायक, सुनील बोहरा, आपरेटर दीपक पाटीदार, सारथी युवा मंडल के अध्यक्ष जगदीश परमार,केलाश मालवीय आदि उपस्थित रहे।
Tags
Agar malwa