बैठक में कोरोना सक्रमंण की रोकथाम पर रविवार पूर्णतः दुकाने बन्द रखने पर बनी सहमति
दमुआ (रफीक आलम) - कोरोना के बढते प्रभाव को नियंत्रित करने व शहर में सर्तकता बरतने के आशय से दमुआ के आम व्यापारीयो ने साप्ताहिक बाजार रविवार को पूर्णतः बन्द रखने का निर्णय लिया है,यह निर्णय थाना परिसर की सामुहिक व्यापारीयो की बैठक मे लिया गया, छोटे व्यापारी ने मांग रखी की दमोह के आसपास लगने वाले साप्ताहिक बाजार भी इसी तरह बंद हो ताकि वहां भी भीड़ ना बढ़ सके। प्रशासनिक अधिकारी नायब तहसीलदार पूर्णिमा खण्डाइत, एसडीओपी एसके सिंग,नगरनिरीक्षक धर्मेंद्र कुशराम, सीएमओ डीपी खाण्डेकर, नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष गुलबाके, व्यापारी संघ के अध्यक्ष नरेन्द्र राजपाल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनोद निरापुरे, मंडल अध्यक्ष मोनू साहू, सभी व्यापारी, सभी पत्रकार, गणमाण्य नागरिक मौजूद रहे।इस बैठक के दरम्यान सभी व्यापारीयो ने साप्ताहिक बाजार रविवार को पूरी तरह दमुआ बाजार बन्द रख बाजार मे आने वाले बाहरी व्यक्तियो व व्यापारियो को रोकने से भीड़ बढने की अशंका को समाप्त करने के आशय से यह निर्णय लिया है।