बैठक में कोरोना सक्रमंण की रोकथाम पर रविवार पूर्णतः दुकाने बन्द रखने पर बनी सहमति | Bethak main corona sankraman ki roktham pr ravivar purntah dukan band rakhne pr bani sahmati

बैठक में कोरोना सक्रमंण की रोकथाम पर रविवार पूर्णतः दुकाने बन्द रखने पर बनी सहमति

बैठक में कोरोना सक्रमंण की रोकथाम पर रविवार पूर्णतः दुकाने बन्द रखने पर बनी सहमति

दमुआ (रफीक आलम) - कोरोना के बढते प्रभाव को नियंत्रित करने व शहर में सर्तकता बरतने के आशय से दमुआ के आम व्यापारीयो ने साप्ताहिक बाजार रविवार को पूर्णतः  बन्द रखने का निर्णय लिया है,यह निर्णय थाना परिसर की सामुहिक व्यापारीयो की बैठक मे लिया गया, छोटे व्यापारी ने मांग रखी की दमोह के आसपास लगने वाले साप्ताहिक बाजार भी इसी तरह बंद हो ताकि वहां भी भीड़ ना बढ़ सके। प्रशासनिक अधिकारी नायब तहसीलदार पूर्णिमा खण्डाइत, एसडीओपी एसके सिंग,नगरनिरीक्षक धर्मेंद्र कुशराम, सीएमओ डीपी खाण्डेकर, नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष गुलबाके, व्यापारी संघ के अध्यक्ष नरेन्द्र राजपाल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनोद निरापुरे, मंडल अध्यक्ष मोनू साहू, सभी व्यापारी,  सभी पत्रकार, गणमाण्य नागरिक मौजूद रहे।इस बैठक के दरम्यान सभी व्यापारीयो ने साप्ताहिक बाजार रविवार को पूरी तरह दमुआ  बाजार बन्द रख बाजार मे आने वाले बाहरी व्यक्तियो व व्यापारियो को रोकने से भीड़ बढने की अशंका को समाप्त करने के आशय से यह निर्णय लिया है।



Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News