बहादरपुर निवासी श्रीमती शकुंतला बाई ने कोरोना के प्रति दीया जागरूकता संदेश | Bahadarpur nivasi shrimati shakuntala bai ne corona ke prati diya jagrukta ka sandesh

बहादरपुर निवासी श्रीमती शकुंतला बाई ने कोरोना के प्रति दीया जागरूकता संदेश

बहादरपुर निवासी श्रीमती शकुंतला बाई ने कोरोना के प्रति दीया जागरूकता संदेश

बुरहानपुर (अमर दिवाने) - श्रीमती शकुंतला बाई ने अपनी मराठी भाषा में दिया है, जागरूकता संबंधित संदेश । उन्होंने अपने संदेश में कहा कि मुझें दो दिवस हो गये कोरोना टीका लगवाने के लिए लेकिन मुझें किसी प्रकार तकलीफ या बुखार  नहीं आया है। वैक्सीनेशन सेंटर पर सारी बुनियादी सुविधाएँ जैसे-पेयजल, बैठक व्यवस्था, डॉक्टर सहित अन्य सुविधाएं काफी अच्छी है। उन्होंने अपने जागरूकता संदेश में कहा है कि सभी लोग अपनी बारी आने पर कोरोना का टीका अवश्य लगाये साथ ही कोरोना को हराना है और बुरहानपुर को जिताना है।



Post a Comment

Previous Post Next Post