आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले आरोपी पति एवं देवर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - जिले के थाना चांदपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम झडोली निवासी मृतिकालीला बाई पति जेतीया उम्र 27 वर्ष द्वारा जहरिली दवाई पीकर मृत्यु हो गई थी। जिस पर से थाना चांदपुर में मर्ग क्रमांक 15ध्2021 दर्ज किया जाकर जांच की गई। जांच के दौरान मृतिका लीलाबाई पति जेतिया के मायके पक्ष मृतिका के भाई, भाभी के कथन लेखबद्ध लिए गए। जिनके कथनानुसार मृतिका लीला ने गाँव के जेतीया से करीब ढाई वर्ष पहले लव मेरिज कर (विवाह) किया था। कुछ महिनो से लीला को उसका पति जेतीया व देवरसुरसिंह के द्वारा खाना अच्छा नही बनाने एवं कामकाज की बात को लेकर मारपीट करतेथे, जिससे परेशान व दुखी होकर घटना 10-03-2021 को मृतिका लीलाबाई द्वारा जहरिली दवाई पीलेने से उपचार हेतु छोटाउदयपुर गुजरात उपचार हेतु ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी अस्पताल में मत्यु हो गई। उक्त घटना पर से मृतिकालीला बाई के पति जेतीया एवं देवर सुरसिंह के विरूद्ध अपराध धारा 306, 34 भादवि का पाया जाने से अपराध क्रमांक 55ध्2021 का थाना चांदपुर में दर्ज किया जाकर पुलिस द्वारा त्वारित कार्यवाही करते हुवे आरोपी पति एवं देवर को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय मे पेश किया गया है।