तीन वर्षिय मासूम की हत्या करने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त मे | Teen varshiy masoom ki hatya krne wala aropi police ki giraft main

तीन वर्षिय मासूम की हत्या करने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त मे

तीन वर्षिय मासूम की हत्या करने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त मे

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - जिले के थाना आजाद नगर क्षेत्रांतर्गत ग्राम छोटा भावटा फरियादी दिलीप पिता जामसिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि फरियादी दिलीप व उसका भाई इंदरसिंह खेत में बकरियाँ चरा रहे थे। साथ मे छोटे भाई महेन्द्र का लडका रोविंद पिता महेन्द्र बामनिया उम्र 03 साल का साथ मे था, जो कुछ दूरी पर खेत मे पगडन्डी रास्ते पर खेल रहा था। तभी शाम करीब 05.00 बजे रास्ते से आरोपी नानकिया हाथ मे फालिया लिए हुये था, वहां से गुजर रहा था, जिसको देखकर रोविन्द 3 साल का बच्चा, डरकर चिल्लाया तो आरोपी ने बोला कि क्यों चिल्लाया तेरी मुण्डकी उडा दुँगा, कहकर हाथ में लिए हुवे फालिये से जान से मारने की नियत से रोविन्द की गर्दन पर मार दिया। जिससे रोविन्द की गर्दन कटकर खुन निकलने लगा व नीचे गिर गया। फरियादी व उसका भाई इन्दरसिंह दोनों चिल्लाये व बच्चे को देखने दोडे तो आरोपी नानकिया उसके घर तरफ फालिया लेकर भाग गया। उक्त घटना में रोविन्द्र 3 साल की मृत्यु होने की रिपोर्ट पर थाना आजादनगर मे अपराध क्रमांक 109ध्2021, धारा 302 भादवि का आरोपी नानकिया के विरूद्ध पंजीबद्ध कर पुलिस द्वारा त्विरित कार्यवाही करते हुवे आरोपी नानकिया को गिरफतार कर, न्यायालय मे पेश किया गया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post