सिलाई कला बोर्ड का पुनर्गठन कर अध्यक्ष की नियुक्ति जल्द से जल्द करने हेतु मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन | Silai kala board ka punargathan ka adhyaksh ki niyukti jald se jald karne hetu mukhyamantri ko sopa gyapan

सिलाई कला बोर्ड का पुनर्गठन कर अध्यक्ष की नियुक्ति जल्द से जल्द करने हेतु मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

सिलाई कला बोर्ड का पुनर्गठन कर अध्यक्ष की नियुक्ति जल्द से जल्द करने हेतु मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

धार - विगत दिवस मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान के धार नगर आगमन के अवसर पर नगर के श्री दामोदर वंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज के प्रतिनिधि मंडल द्वारा क्षेत्रीय विधायक श्रीमती नीना विक्रम  वर्मा जी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री जी को सिलाई कला बोर्ड के पुनर्गठन एवं अध्यक्ष की नियुक्ति जल्द से जल्द करने को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया, उपस्थित विधायक जी द्वारा  समस्त दर्जी समाज के हित को देखते हुए समाज की समस्याओं और मांग से मुख्यमंत्री जी को अवगत करवाया गया । वही ज्ञापन में माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन करते हुए लिखा है की चूंकि दर्जी समाज द्वारा भारतीय जनता पार्टी के विचारों को जनसंघ से लेकर आज तक पूरे उत्साह के साथ लोकसभा विधानसभा नगर पालिका या अन्य चुनाव में सहयोग कर पार्टी को जीत दिलाई है ,धार के आसपास तथा मालवा क्षेत्र में हजारों सर्व दर्जी समाज के परिवार निवास रत है और सिलाई कार्य कर अपना परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं और प्रदेश में समाज जनों द्वारा आप पर विश्वास भी प्रकट किया जा रहा है साथ ही भविष्य में भी सहयोग किया जाएगा ।।पूर्व में मुख्यमंत्री निवास पर संपूर्ण मध्यप्रदेश से आए दामोदर वंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज के लोगों के समक्ष सिलाई कला बोर्ड की घोषणा की गई और बोर्ड का गठन भी किया गया था जिसके अध्यक्ष उपाध्यक्ष और अन्य सदस्यों द्वारा मध्य प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को समाजजनों और अन्य समाज को पहुंचाने का कार्य किया । दिन प्रतिदिन भाजपा में कार्यकर्ताओं की वृद्धि करते हुए पार्टी को मजबूत करने के प्रयास किए गए हैं । दिनांक 13-12-2018 कोंग्रेस की सरकार बनने के बाद सिलाई कला बोर्ड सहित सभी निगम मंडलों को भंग कर दिया गया । कोरोनॉ जैसी महामारी के दौर में भी सिलाई का कार्य करने वाले ,कपड़े की दुकान चलाने वाले सभी समाज जनों ने काफी मुश्किलों का सामना करते हुए मदद की गुहार लगाई थी , किंतु कोई मदद प्राप्त नही हुई थी ।कई महीनों तक धंधा पानी बंद रहते हुए भी अपने धैर्य का परिचय देते हुए शासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपने घर पर मास्क का सतत निर्माण करते हुए लोगों को बाजार दर से भी कम भाव पर मास्क उपलब्ध कराए गए। साथ ही भोजन के पैकेट तैयार कर किराना सामग्री  जरूरतमंद लोगों को निशुल्क वितरित किए गए ।साथ ही निवेदन किया है कि जल्द से जल्द समाज की भलाई के लिए सिलाई कला बोर्ड का पुनर्गठन  किया जाए साथ ही श्री दामोदर वंशी जूना गुजराती दर्जी समाज के नगर के निवासी डॉ  रमाकांत मुकुट जो कि 40 वर्षो से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, सामाजिक समरसता मंच से सेवा देते आ रहे है इन्हें वर्तमान में दर्जी समाज के कल्याण कार्य करने हेतु  सिलाई कला बोर्ड में सेवा देने का दायित्व दिया जाए तथा जल्द से जल्द सिलाई कला बोर्ड के अध्यक्ष की  नियुक्ति की जाए ताकि सर्व दर्जी समाज तबका जो कोरोनॉ काल से उभरते हुए निचले स्तर से  उठ कर अपना अच्छे से जीवन यापन कर सके और बोर्ड के जरिए शासन प्रशासन की सुविधाओं का भी लाभ उठा सकें । इस अवसर पर समाज के प्रतिनिधि मंडल में समाज अध्यक्ष सुरेश पवार, सचिव नारायण सोलंकी ,युवा मंच से राकेश परमार तथा समाज के मार्गदर्शक मंडल के डॉक्टर रमाकांत मुकुट ने स्थानीय हेलीपैड पर उपस्थित होकर सर्व दर्जी समाज की ओर से ज्ञापन सौपा । उक्त जानकारी समाज के मीडिया प्रभारी राजेश डाबी ने दी है।

Post a Comment

0 Comments