अंर्तगतराष्ट्रीय महिला दिवस पर झिरना में हुई आमसभा | Antarrashtriya mahila divas pr jhirna main hui aam sabha

अंर्तगतराष्ट्रीय महिला दिवस पर झिरना में हुई आमसभा 

अंर्तगतराष्ट्रीय महिला दिवस पर झिरना हुई आमसभा

धनोरा/छिंदवाड़ा (जयकुमार डेहरिया) - पंचायतराज संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत छिंदवाड़ा के निर्देशानुसार हर्रई विकासखंड की 67 ग्राम पंचायतों में कोविड-19 की महामारी के नियमों का पालन करते हुए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में ग्राम पंचायत झिरना में आम सभा का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विभाग के नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए थे इसी के तहत शिक्षा विभाग से सुभाष कुमार नेमा प्रभारी जन शिक्षक ने ग्राम पंचायत झिरना में आम सभा ली  उपस्थित महिलाओं ने अपनी-अपनी बात रखी। नोडल अधिकारी द्वारा विभिन्न प्रकार की बातों से जागरूक किया गया उपस्थित सरपंच नारायण भलावी,सचिव दिमाकचंद तेकाम,सहायक सचिव अनेश डेहरिया,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ललिता डेहरिया,जयकुमार डेहरिया,शिवकुमार डेहरिया,क्रपाल डेहरिया आदि उपस्थित रहे ।

अंर्तगतराष्ट्रीय महिला दिवस पर झिरना हुई आमसभा


Post a Comment

Previous Post Next Post