महिला दिवस के अवसर पर मुस्कान गुप्ता बनी एक दिन के लिए शहपुरा नगर निरीक्षक
डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - महिला दिवस के अवसर पर जिले के शहपुरा नगर की मुस्कान गुप्ता 1 दिन के लिए शहपुरा पुलिस थाना का नगर निरीक्षक बनाया गया आपको बता दें कि थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया ने शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक शाला की छात्राओं से सवाल किए और सही सवाल का जवाब देने पर मुस्कान गुप्ता को 1 दिन का नगर निरीक्षक बनाया गया।
Tags
dindori