अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर गढ़वाल समाज महिला मंडल बालाघाट का प्रथम स्थापना दिवस सम्पन्न
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गढ़वाल समाज महिला मण्डल बालाघाट की 8 मार्च को प्रथम स्थापना दिवस एवम अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। आयोजित किये गए कार्यक्रम में भाजपा नेत्री मौसम हरिनखेड़े जी, भारती पारधी जी, अनिता खरे जी, साधना शुक्ला जी, आशा बेदी जी, भारती ठाकुर जी, सुनीता सेवईवार जी, गौरी लिल्हारे जी अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। कार्यक्रम में पधारे अतिथियों ने अपने अपने उद्बोधन व्यक्त किये। सभी के द्वारा एकता पर बल देते हुए संगठन को मजबूत बनाने रखने की बात कही गई। कार्यक्रम में नवनिर्वाचित अखिल भारतीय गढ़वाल महासभा अध्यक्ष सम्माननीय श्री धर्मेंद्र वराडे जी भी सादर आमंत्रित किया थे जिनके द्वारा अपने उदबोधन में समाज की एकता अखण्डता पर बल दिया गया तथा सभी को साथ लेकर चलने की बात कही गई है।
आयोजन में गढ़वाल समाज महिला मण्डल द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए जिसमें पुष्प सज्जा, नृत्य, गायन की प्रतियोगिता हुई जिसके बाद अतिथियों के हस्ते सम्मानीत किया गया।
कार्यक्रम में श्रीमती गंगोत्री सिलेकर को कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया है। श्रीमति मीना शिवाले रिटायर्ड पुलिस,श्रीमती पूर्णिमा बहेर रिटायर्ड शिक्षिका एवम श्रीमती सोना बाई ब्रम्हे सीनियर महिला को शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया है।
इस दौरान गढ़वाल समाज महिला मण्डल अध्यक्ष अलका चावले, सचिव पूर्णिमा चावले, कोषाध्यक्ष जशोदा ब्रम्हे, शशिप्रभा ब्रह्म, दुर्गावती ब्रह्म, गंगोत्री सिलेकर, सरस्वती खरे, सरला वराडे, कौशल्या हरिन्द्रवार, प्रीति बेलजी, हेमलता भारद्वाज, प्रमिला भूमेश बनवाले, रमा सिलेवार, ज्योति बहेर, प्रमिला बनवाले, संध्या बोस, सरिता ब्रह्म, विद्या नागेश्वर, माधुरी ब्रह्म, देवकी सिलेकर, सविता ब्रम्हे, सीमा ब्रम्हे,यामिनी बनवाले, आरती गोयल, कंचन चंद्रवंशी, अनुराधा सोलंकी, अनुसुइया सिलेकर, हेमलता नागेश्वर एवम समाज की अनेक महिलाएं उपस्थित रहीं गरिमामयी उपस्थिति में गढ़वाल समाज महिला मण्डल का प्रथम स्थापना दिवस तथा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सम्पन्न हुआ।
0 Comments