दुधी बाईपास पर भीषण सड़क दुर्घटना दो की मौत कुल 9 घायल पांच रेफर | Doodhi baypass pr bhishan sadak durghatna 2 ki mout kul 9 ghayal

दुधी बाईपास पर भीषण सड़क दुर्घटना दो की मौत कुल 9 घायल पांच रेफर

तेंदूपत्ता संग्रहण करने इंदौर से खरगोन जा रहे थे अचानक हुई कार  अनियंत्रित

दुधी बाईपास पर भीषण सड़क दुर्घटना दो की मौत कुल 9 घायल पांच रेफर

धामनोद (मुकेश सोडानी) - महाशिवरात्रि  गुरुवार के दिन नगर के बाहरी छोर यादव ढाबे के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई 9 गंभीर घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां से 5 लोगों को इंदौर रैफर किया गया घटना इतनी दर्दनाक  थी की स्कॉर्पियो के आसपास खून ही खून फैला था घटना की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी राजकुमार यादव मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भेजा प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह करीब 9-30 बजे स्कॉर्पियो क्रमांक एमपी 09 cn 4887 से मजदूर खरगोन के लिए निकले जैसे ही बाईपास पर यादव ढाबे के पास वाहन निकला अचानक सामने से जा रही दोपहिया बाइक क्रमांक mp09 mu 1994  को टक्कर मारी बाद रोड के किनारे खड़ी आईसर क्रमांकmp 13 ga5424   में वाहन जा घुसा जैसे ही टक्कर हुई स्कॉर्पियो के दोनों एयरबैग भी खुल गए लेकिन फिर भी साइड में बैठे दो लोग नहीं बच पाए।

दुधी बाईपास पर भीषण सड़क दुर्घटना दो की मौत कुल 9 घायल पांच रेफर

2 की मौत 9 घायल

घायलों में मोटरसाइकिल चलाने वाला सुखदेव पिता खड़क सिंह निवासी ढाबला बाबूलाल हलाल जगदीश बलदेव ईश्वर दत्त मोरे सोहेल भगवान गला शंकर राकेश कपूर कल्लू बंसी वाला तथा  अक्षय थे  जो दुर्घटना में मारे गए उनका नाम पूनम तथा संतोष था।

दुधी बाईपास पर भीषण सड़क दुर्घटना दो की मौत कुल 9 घायल पांच रेफर

बाइक चालक को हेलमेट ने बचाया

बाइक चालक वाहन चला रहा था अचानक उसे पीछे से इसकारपिओ ने टक्कर मारी रोड़ पर ही रगड़ते हुए करीब 70 फीट तक मोटरसाइकिल गई लेकिन चालक सुखदेव खड़क सिंह ने सर पर हेलमेट लगा रखा था इसी कारण रोड पर गिरने के बाद भी वह बच गया प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि घटना इतनी दर्दनाक थी कि अचानक चारों तरफ से अचानक चीख-पुकार शुरू हो गई आसपास के मैकेनिक और ऑटोमोबाइल के कार्य करने वाले लोगों ने सभी घायलों को निकाला और अस्पताल भेजा बाइक की हालत यह हो गई थी कि बाइक पूरी तरह से टूट चुकी थी लेकिन फिर भी हेलमेट लगाने के कारण सुखदेव की जान बची।

दुधी बाईपास पर भीषण सड़क दुर्घटना दो की मौत कुल 9 घायल पांच रेफर

इधर अस्पताल में समय पर डॉक्टर नहीं।

शासकीय अस्पताल में घायलों को ले जाने के बाद नगर के कुछ लोग भी पहुंचे लेकिन वहां पर डॉक्टर ही नहीं थे ऐसे में बीएमओ ब्रह्म राज कौशल ने कमान संभाली तथा खुद ही घायलों का इलाज करने लगे बाद चिकित्सक सुरेखा जैन को बुलाया गया उन्होंने भी घायलों के इलाज में मदद की  बीएमओ मह ब्रह्मराज कौशल से पूछा गया कि ड्यूटी पर डॉक्टर समय पर क्यों नहीं आते तो उन्होंने बताया कि कई बार वेतन को काटा गया नोटिस भी दिए गए उसके बाद भी मनमानी करते हैं समय पर नहीं आने के कारण नागरिकों में भी आक्रोश देखा गया उन्होंने बताया कि अचानक हुए हादसे से जिन लोगों को रेफर करना पड़ा उनका इलाज  यंही हो सकता था लेकिन डॉक्टर मौजूद नहीं थे इस वजह से परेशानी का सामना उठाना पड़ा

तेंदू पत्ते के संग्रहण के लिए खरगोन जा रहे थे।

घायल मजदूरों ने बताया कि वह अपने मालिक के कहने पर स्कॉर्पियो में तेंदूपत्ता संग्रहण के लिए खरगोन की ओर निकले थे मजदूरी करना उनका पैसा है गाड़ी में कांटे बांट एवं अन्य जरूरत का सामान भी रखा था जो कि मजदूरों का ही था थाना प्रभारी  राजकुमार यादव ने मौके पर पुलिस बल लगाकर स्कॉर्पियो वाहन को रोड से हटाया और वाहन एंव रखे सामान की हिफाजत के लिए अन्य पुलिस बल भी मौके पर खड़ा किया।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News