आंधी बारिश से हुआ किसानों का नुकसान
शाजापुर (मनोज हांडे) - किसानों की फसल खेत में हवा वर्षा के कारण चादर सी बीच गई कटी हुई फसल भी गीली हो गई बेमौसम हुई बरसात में किसानों की चिंता बढ़ा दी इस आफत की बरसात में गेहूं चने एवं अन्य फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया पहले भी सोयाबीन की फसल खराब हो चुकी है अब आने वाली फसल को भी भारी नुकसान हो रहा है मूली खेड़ा स्थित पाटीदार जी के खेत का गेहूं पूरी तरह चादर जैसा बीछ गया है। और जो कटा हुआ था वह भी गीला हो गया है।
0 Comments