कोरोना टीकाकरण के संबंध में सभी के लिए आवश्यक जानकारी | Corona tikakaran ke sambandh main sabhu ke liye avashyak jankari

कोरोना टीकाकरण के संबंध में सभी के लिए आवश्यक जानकारी

कोरोना टीकाकरण के संबंध में सभी के लिए आवश्यक जानकारी

बुरहानपुर (अमर दिवाने) - जिले में कोविड टीकाकरण जारी है, कोविड टीकाकरण को सुविधाजनक तथा सरल बनाने के लिये जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कोविड टीकाकरण कार्ययोजना तैयार की गई है। कार्ययोजना अनुसार जनमानस से अनुरोध है कि अपनी बारी आने पर ही टीकाकरण के लिए केन्द्र पर आयें। 

आज दिन शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खकनार में टीकाकरण हेतु चिन्हित क्षेत्रों जिसमें सामुदायिक भवन जामन्या 216, आ.वा.भवन जामन्या 215, 221  प्राथमिक शाला भवन कक्ष क्र-1, 222 प्राथमिक शाला भवन कक्ष क्र-2, 223 प्राथमिक शाला भवन कक्ष क्र-3, 224 प्राथमिक शाला भवन कक्ष क्र-4 उत्तर भाग खकनारकलां शामिल है।  

कोरोना टीकाकरण के संबंध में सभी के लिए आवश्यक जानकारी

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नेपानगर में टीकाकरण के लिए 7 कार्यालय नगर पालिका परिषद् नेपानगर, 8 कार्यालय नगर पालिका परिषद् नेपानगर, 9 कार्यालय श्रमिक भवन नेपानगर, 10 कार्यालय श्रमिक भवन नेपानगर, 11 मराठी प्राथमिक शाला ई-टाईप नया कमरा नं-2, 12 मराठी प्राथमिक शाला ई-टाईप नया कमरा नं-1, 13 मराठी प्राथमिक शाला नेपानगर का पश्चिम भाग, 14 मराठी प्राथमिक शाला भवन का पश्चिम मध्य भाग तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर वार्ड क्र-6 से 9 तक, जिला चिकित्सालय वार्ड क्र-4 तथा टीकाकरण केन्द्र सीवल में 3 प्राथमिक शाला भवन माण्डवा, 4 माध्यमिक शाला भवन अति कक्ष माण्डवा, 5 प्राथमिक शाला भवन अति कक्ष माण्डवा, 6 माध्यमिक शाला भवन अति कक्ष माण्डवा, 7 पंचायत भवन माण्डवा शामिल है। 

टीकाकरण केन्द्र परेठा, सारोला में क्रमशः चयनित क्षेत्र जिसमें 52 प्राथमिक शाला भवन क्र-1 परेठा, 53 प्राथमिक शाला भवन क्र-2 परेठा, 54 प्राथमिक शाला भवन क्र-3 परेठा, 161 प्राथमिक शाला भवन क्र-1 सारोला, 162 प्राथमिक शाला भवन क्र-2 सारोला, 163 प्राथमिक शाला भवन क्र-3 सारोला, 164 माध्यमिक शाला भवन सारोला तथा केन्द्र धुलकोट में 28 प्राथमिक शाला भवन धुलकोट, 29 प्राथमिक शाला भवन धुलकोट, 30 प्राथमिक शाला भवन अति.कक्ष-2 धुलकोट, 31 ग्राम पंचायत भवन, 32 माध्यमिक शाला भवन अति.कक्ष धुलकोट, 33 प्राथमिक शाला भवन पश्चिम भाग, 34 शासकीय महाविद्यालय कक्ष-1 धुलकोट, 35 शासकीय महाविधालय कक्ष-1 धुलकोट शामिल है। 

टीकाकरण केन्द्र निम्बोला, बोदरली, लोनी में क्रमशः 90 शासकीय हिन्दी मा.अति.कक्ष निम्बोला, 91 शासकीय हाई स्कूल निम्बोला-2, 92 शासकीय हाई स्कूल निम्बोला-3, 93 शासकीय हाई स्कूल निम्बोला-4, 94 शासकीय माध्यमिक शाला भवन अति.कक्ष, 247 प्राथमिक शाला भवन पीपलगांव रैय्यत, 248 प्राथमिक शाला भवन पश्चिम, 249 माध्यमिक शाला भवन बोदरली, 250 माध्यमिक शाला भवन अति.कक्ष पश्चिम भाग बोदरली, 130 मराठी प्राथमिक शाला भवन लोनी, 131 जनपद मराठी प्राथमिक शाला उत्तर भाग लोनी, 132 शासकीय मराठी माध्यमिक शाला स्मार्ट क्लास लोनी, 133 शा.मा.शा.क.-2 लोनी, 134 शा.मा.शा.क.-4 लोनी, 135 उर्दू मा.शा.अति.कक्ष पूर्व भाग लोनी, 136 उर्दू मा.शा.अति.कक्ष पश्चिम भाग लोनी, 137 उर्दू मा.शा.कक्ष-1 लोनी, 138 शा.उर्दू मा.शा.कक्ष-2 लोनी शामिल है। 

टीकाकरण केन्द्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लालबाग, बिमा अस्पताल, पुराना टीबी अस्पताल में क्रमशः वार्ड-46, वार्ड-45, वार्ड-8 के चयनित क्षेत्रों को शामिल किया गया है।        

वर्तमान में 60 वर्ष या उससे ज्यादा उम्र के व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है, 45 से 59 वर्ष तक के व्यक्ति जो चिन्हित बिमारियों से पीड़ित है ऐसे व्यक्तियों को अपने रजिस्टर्ड चिकित्सक का प्रमाण पत्र साथ लाना होगा। प्रमाण पत्र का प्रारुप टीकाकरण स्थल से प्राप्त किया जा सकता है। जिला चिकित्सालय एवं सामु. स्वा. केन्द्रो पर कार्यक्रम कार्ययोजना अनुसार रहेगा। कृपया चिन्हित व्यक्ति ही टीकाकरण स्थल पर आयें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एम.पी.गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि असुविधा से बचने के लिए टीकाकरण के लिए कोविड पोर्टल पर पूर्व से ही रजिस्ट्रेशन करवाना सुनिश्चित करे। संलग्न कोविड़ टीकाकरण कार्ययोजना वर्ड फ़ाइल।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News