आबकारी विभाग की छापामार कार्यवाही | Abkari vibhag ki chhapemar karywahi

आबकारी विभाग की छापामार कार्यवाही

अवैध मदिरा 16 लीटर एवं 1120 किलो महुआ लहान जप्त

आबकारी विभाग की छापामार कार्यवाही

बुरहानपुर (अमर दिवाने) - संयुक्त आबकारी दल द्वारा वृत नेपानगर के ग्राम चिडियापानी के जंगल में नाले से एवं ग्राम बडी डवाली के नाले में दबिश दी गई तथा मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम तहत कुल 4 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए। जिसमें कुल 16 ली. हाथ भट्टी मदिरा एवं 1120 किलो महुआ लहान मौके पर सेम्पल लेकर नष्ट किया गया।      

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार आबकारी विभाग द्वारा जिला आबकारी अधिकारी एस. सी. चौधरी के मार्गदर्शन में जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय, परिवहन, संग्रहण की रोकथाम के लिए छापामार कार्यवाही जारी है। 

आबकारी विभाग की छापामार कार्यवाही

व्यापक जनहित में जारी निर्देशों के पालन में विभाग द्वारा दबिश कार्य के साथ-साथ आमजन को समझाईश भी दी जा रही है कि वे मधनिषेध के नियमो का पालन करे, यदि उनके आसपास अवैध रूप से मदिरा विक्रय हो रहा है, तो इस संबंध में तुरंत सूचित करें। 

उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक श्रीमती अभिलाषा वर्मा, विकास दत्त शर्मा, आबकारी मुख्य आरक्षक बसंत जटाले, मोहम्मद सादिक, आबकारी आरक्षक राजेंद्र श्रीवास्तव, पद्मेश त्रिपाठी, नरेन्द्र कुमरावत, जयप्रकाश चौहान, नगर सैनिक गोविंदा पाटिल, हरीश बकोरे, सुनील मगरे, जितेन्द्र,जिलेदार, सुरेश धायङे शामिल रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post