अभिभाषक संघ के नव अध्यक्ष सचिव का किया गया सम्मान स्वागत
भिंड (मधुर कटारे) - जानकारी अनुसार भिंड न्यायालय परिसर में अभिभाषक संघ के द्वारा 2021 में अभिभाषक संघ के चुनाव में नव निर्वाचित अध्यक्ष पद सचिव पद से सम्मानित हुए मुख्य अथितियो का देपुरिया मार्कीट पर न्यायायिक कर्मचारी संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष विजय शर्मा के द्वारा अभिभाषक संघ अध्यक्ष रज्जन सिंह भदौरिया सचिव शैलेन्द्र साँकरी का पुष्प माला पहना कर सम्मान स्वागत किया गया साथ ही कार्यक्रम में अध्यक्ष जी ने कहा की अब हर समस्या का निराकरण अभिभाषक संघ मिलजुलकर निपटाया करेगा ।और हर प्रकार से संघ के नियमो का पालन भी करेगा संघ के द्वारा एक पहल भी की जाएगी जिससे हम अभिभाषक संघ की बुनियाद को ओर भी मजबूती प्रदान की जा सके ।
इस अवसर पर राम वरन सिंह कुशवाह चन्द्र शेखर कटारे नारायण स्वरूप शर्मा राम कुमार गुप्ता राजीव यादव ब्रजेन्द्र कुमार गुबरेले ब्रजेश सिंह भदौरिया राम शरण लखेरेशिशुपाल सिंह नरवरिया
शंकर नरवरिया राघवेंद्र बोहरे अजय श्रीवास्तव एव अन्य लोग उपस्थित हुए ।