आज से मध्यप्रदेश शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर किसानों की फसल खरीदी चालू
छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सी एम अवस्थी द्वारा बताया गया कि किसानों की फसल चना मसूर सरसों विकासखंड छिंदवाड़ा में भी हमारे स्टेट वेयरहाउस में इस खरीदी का केंद्र बनाया गया और किसानों को मैसेज के द्वारा जागरूक कर रहे हैं आज तो खरीदी केंद्र निरंत रही है मगर आने वाले समय किसान निश्चित रूप से आएंगे और समर्थन मूल्य का पूरा पूरा फायदा ले सकते हैं किसान अपना चना सरसों मसूर बेच पाएंगे क्योंकि मार्केट रेट पर फसल मूल्य 4700 सौ रुपए चल रहा है शासन की योजना द्वारा फसल का समर्थन मूल्य 5100 सौ रुपए निर्धारित रेट किया गया है निश्चित रूप से किसानों भाइयों को शासन की योजना का लाभ मिलेगा।
Tags
chhindwada