श्री श्री 1008 श्री गजानन जी महाराज श्री अंबिका आश्रम बालीपुर के 101 वे जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया
मनावर (पवन प्रजापत) - श्री 1008 श्री गजानन जी महाराज श्री अंबिका आश्रम श्री धाम बालीपुर के101 वें जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। पूजन, अर्चन ,अभिषेक कर झंडे का श्री योगेश जी महाराज के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। उसके बाद बाबा जी की पालकी यात्रा निकाली गई ।शोभा यात्रा हनुमान मंदिर ,श्री राम मंदिर ,श्री योग माया मंदिर होते हुए बाबा जी के जन्म स्थल पर पूजन अर्चन कर वापस सभा स्थल पर समापन किया गया ।शोभायात्रा में हर जगह पुष्पो से वर्षा की गई की गई। भगधी में बैठकर में योगेश जी महाराज, दूसरी भक्ति में अयोध्या से पधारे संत एवं अन्य साधू बैठे हुए थे। सभा स्थल पर रामायण जी की आरती के पश्चात गुरु आरती, बाबा जी की आरती की गई ।उसके पश्चात भोजन सामग्री वितरण की गई। आदिवासी नृत्य दल, बैंड बाजे , ताशे ,डीजे में नृत्य दलों ने खूब नृत्य किए । । राधेश्याम मौलवी, रमेश अगलचा, जगदीश चंद पाटीदार, बद्रीलाल परमार, बद्रीलाल जमाधारी एवं विभिन्न ग्रामों के भक्तों का सहयोग रहा।