आपके द्वार आयुष्‍मान अंतर्गत बाईक रैली का आयोजन 3 मार्च को | Apke dvar ayushman antargat bike relly ka ayojan 3 march ko

आपके द्वार आयुष्‍मान अंतर्गत बाईक रैली का आयोजन 3  मार्च को

आपके द्वार आयुष्‍मान अंतर्गत बाईक रैली का आयोजन 3  मार्च को

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) -  रतलाम जिले में आपके द्वार आयुष्‍मान कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के आयुष्‍मान अंतर्गत सभी पात्र हितग्राहियों के नि:शुल्‍क कार्ड 31  मार्च तक बनाए जाना है। कार्यक्रम के प्रचार प्रसार एवं आमजन तक पहुंच बनाने के लिए जनजागरूकता बाईक रैली का आयोजन 3  मार्च बुधवार को प्रात: 10 बजे जिला न्‍यायालय परिसर से किया जाएगा।

सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि बाईक रैली जिला विधिक सहायता प्राधिकरण, जिला प्रशासन एवं स्‍वास्‍थ्‍य विभाग तथा एनजीओ के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित की जाएगी। रैली जिला न्‍यायालय से प्रारंभ होकर फव्‍वारा चौक, दिलबहार चौराहा, स्‍टेशन रोड, दो बत्‍ती, चौराहा, न्‍यू रोड, लोकेन्‍द्र टॉकीज, सैलाना बस स्‍टेंड, शहर सराय, रानीजी का मंदिर, नाहरपुरा से आरोग्‍यम हॉस्पिटल होकर जिला चिकित्‍सालय पर समाप्‍त होगी। डॉ. ननावरे ने आमजन से अपील की है कि वे नजदीकि कियोस्‍क कॉमन सर्विस सेंटर पर अपना आधार कार्ड और समग्र आईडी लेकर अपना पंजीयन करवा सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post