रौन नगर में जंगी प्रदर्शन कर तहसीलदार महोदय को राष्ट्रपति के नाम सौपा ज्ञापन
डीजल गैस खाद्य पदार्थ आदि से आज आम आदमी परेशान है
भिंड (मधुर कटारे) - योगेंद्र सिंह कुशवाह ने कहा पेट्रोल की कीमतें आसमान छूते हुए अपने सैकड़े के आंकड़े को पार कर चूकी है, वही डीज़ल 90 रुपया प्रति लीटर है, महँगी बिजली से जनता पहले ही परेशान है ऊपर से प्रदेश व सम्पूर्ण देश मे बेरोजगारों की संख्या इतनी बड़ गयी है कि हर दूसरा व्यक्ति परिवार के भरण पोषण के लिए पहले से ज्यादा संघर्ष कर रहा है, युवा कहे जाने वाला हमारे देश मे सबसे ज्यादा बेरोजगार भी युवा ही है।
केंद्र सरकार एवं मध्य प्रदेश सरकार की जनता विरोधी नीतियों के कारण आम आदमी परेशान है आम आदमी पार्टी, इसी कड़ी में भिण्ड जिले के रौन नगर ररूआ तिराहे से तहसील कार्यालय पद यात्रा के दौरान सेकड़ो कार्यकर्ताओ ने सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ पुरजोर प्रदर्शन किया।
दिन प्रतिदिन आसमान को छूते दाम से जनता परेशान है रोज जनता की जेब पर भार बढ़ता जा रहा है मगर केंद्र सरकार और मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार को कोई फर्क नही पडता ये भारत की पहली सरकार है जो महंगाई बढाने के बहाने ढूंढती रहती है ताकि जनता परेशान रहे आज की तारीख मे देश मे ऐसी निष्क्रिय सरकार है जिसे अपने देशवासियों की परेशानी नही दिखती ।कोरोना काल मे जब बहुत सारे लोगो के रोजगार छूट गये हैं या आर्थिक स्थिति चरमरा गयी है तब भी सरकार रोज दाम बढ़ाने मे पर उतारू दिखाई दे रहि है।
जनता की परेशानी को देखते हुए रोज बड़ते पैट्रोल,डीजल,गैस एवं अन्य सामानों के दामों के खिलाफ आम आदमी पार्टी सख्त विरोध करती है ।
आज के इस कार्यक्रम में
आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव सुमित चौहान, , *जोन सोशल मीडिया प्रभारी जितेंद्र कुशवाह* अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष अमन खान, मंसाराम सोनी,लालू सोनी,छोना सोनी, ब्रजेश चौहन,गोविन्द आर्या, अरविन्द प्रजापति, हरिसिंह कुशवाह, प्रहलाद बाबा, नगर युवा अध्यक्ष मयंक राजावत,बिपिन सोनी,गगन राजावत,प्रशान्त पटेल,अमित राजावत,राघवेंद्र परिहार,रोहित परिहार,राघवेंद्रसिंह,बिष्णु कुशवाह,आशाराम राठौर,अनिल शर्मा,किशन शर्मा,शैलेंद्र सिंह राजवात, अलगू सिंह,गजेंद्र सिंह चौहान,रवि प्रजापति,अंशु जैन,अंकुश कुशवाह,हरिओम कु.,राजीव इसराज खान ,अंकित सिंह सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।