कोरोना के प्रति संवेदनशील बनाने के क्रम में 2 मिनट तक दिया सायरन से संदेश
बुरहानपुर (अमर दिवाने) - ‘‘मेरा मास्क-मेरी सुरक्षा‘‘ का संदेश देते हुए मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन शिवराज सिंह चौहान के आव्हान पर आज प्रातः 11 बजे जिले के चिन्हित स्थानों जिसमें कमल टॉकिज तिराहा, फव्वारा चौक, सागर टॉवर, सिंधीपुरा गेट, सिंधीबस्ती चौराहा तथा इकबाल चौक में 2 मिनट तक सायरन बजाकर कोरोना के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। यह संदेश जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों व नागरिजनों की उपस्थिति में दिया गया।
Tags
burhanpur