दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना से जरूरतमंदों को मिल रहा है 10 रूपये में भरपेट पौष्टिक भोजन
बुरहानपुर (अमर दिवाने) - मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रारंभ ‘‘दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना‘‘ अंतर्गत जरूरतमंदों को स्वच्छ एवं स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। बुरहानपुर नगर निगम में जिला चिकित्सालय परिसर, लालबाग पानी की टंकी के पास रैनबसेरा तथा डाकवाड़ी रैनबसेरा के सामने न्यामतपुरा में प्रातः 11 बजे से नागरिकजनों को भोजन कराया जाता है। प्रतिदिन दाल, चावल, सब्जी और रोटी दी जाती है। जिसमें मिक्स सब्जियां सहित अन्य सब्जियां भी परोसी जाती है।
जिला चिकित्सालय परिसर में स्थित दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना अंतर्गत रसोई केन्द्र संचालित किया जा रहा है। जहां जिला चिकित्सालय में इलाज कराने आ रहे नागरिकों के साथ-साथ परिजन एवं अन्य जरूरतमंद भी भरपेट भोजन कर रहे है।
जब उनसे चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि शासन की यह योजना अत्यंत महत्वपूर्ण है। क्यो कि हर व्यक्ति को भोजन की आवश्यकता होती है। जिससे शरीर को ऊर्जा मिलती है, और हम जैसें जरूरतमंदों को इतने सस्ते मात्र 10 रूपये में पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन मिल रहा है, यह काबिले तारीफ है। हम मध्य प्रदेश सरकार के आभारी है।