17 सुत्रीय मांगों को लेकर मप्र राज्य कर्मचारी संघ ने सीएम के नाम सौपा ज्ञापन
बुरहानपुर (अमर दिवाने) - मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के प्रांतीय आव्हान पर तहसील एवं विकासखंड स्तरीय ज्ञापन नेपानगर, खकनार, बुरहानपुर मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ द्वारा अनुविभागीय अधिकारी को 17 सुत्रीय ज्ञापन सौंपा।
बुरहानपुर तहसील अध्यक्ष उमेश गावडे एवं उमेश रूपेरी ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी काशिनाथ बडोले को सौंपा। जिसके तहत कर्मचारियों की रूकी हुईं वार्षिक वेतन वृद्धि, केन्द्र के समान महगाई भत्ता प्रदान करने, विभागीय पदोन्नति, शिक्षा विभाग में योग्यता अनुसार पदनाम देने, अध्यापक संवर्ग को क्रमोन्नती एवं क्रमोन्नत वेतन देने, अंशदायी पेंशन के स्थान पर पुरानी पेंशन देने, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों का निराकरण करने, विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों को नियमित करने आदि मांगों के सबंध में ज्ञापन सौंपा| ज्ञापन का वाचन उमेश गावडे द्वारा किया गया|
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप इंगले, जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश सचिव संजय चौधरी, संभागीय कोषाध्यक्ष प्रवीण देवकर, जिला सचिव सुरेश पवार, कोषाध्यक्ष हरिश जोशी,अनिल जैसवाल, विजय महाजन, विनोद चौधरी, विजय राउत, महिला प्रतिनिधि मंगला वाघ, ममता ठाकुर, सहित पदाधिकारी उपस्थित थे।

