विवादित बयान को लेकर पूर्व सांसद और झाबुआ विधायक भूरिया का भाजपा ने फूंका पुतला
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद और झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया द्वारा भाजपा के लोग राम मंदिर के लिए चंदा मांगकर दारू पीते है वाले बयान को लेकर मंगलवार दोपहर को भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय बस स्टैंड पर उनका पुतला फूंककर जमकर नारेबाजी की। पुतला दहन के पूर्व खंडवा विधायक देवेन्द्र वर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी शुरू से ही राम मंदिर की विरोधी रही है, वर्षो के बाद अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनने जा रहा है, दूसरी और कांग्रेस राम मंदिर के बारे में अपने नेताओं के माध्यम से अनर्गल बयानबाजी कर रहे है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष वकीलसिंह ठकराला, जोबट के पूर्व विधायक माधोसिंह डावर ,नगरपालिका अध्यक्ष रितेश डावर, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष किशोर शाह, राकेश अग्रवाल, पूर्व जनपद अध्यक्ष भदू भाई पचाया, मण्डल अध्यक्ष रिंकेश तंवर, नपा उपाध्यक्ष मकू परवाल, नपा के पार्षदगण सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। पुतला दहन के पूर्व जिला भाजपा कार्यालय पर आयोजित बैठक के दौरान झाबुआ विधायक भूरिया के बयान की निंदा भी की गई। यह जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी हितेन्द्र शर्मा ने दी।