पुलिस थाने पर खडे वाहनो के सामग्रियां हुई गायब, निलामी मे भाग लेकर वाहन लेने वाले ने एसपी-कलेक्टर को सौपा आवेदन | Police thane pr khade vahano ke samagriya hui gayab

पुलिस थाने पर खडे वाहनो के सामग्रियां हुई गायब, निलामी मे भाग लेकर वाहन लेने वाले ने एसपी-कलेक्टर को सौपा आवेदन

पुलिस थाने पर खडे वाहनो के सामग्रियां हुई गायब, निलामी मे भाग लेकर वाहन लेने वाले ने एसपी-कलेक्टर को सौपा आवेदन

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - जिला आबकारी विभाग द्वारा विगत 27 जनवरी को जप्त किए गए वाहनो की निलामी प्रकिया की गई थी, जिसमे उदयसिंह जमरा निवासी ग्राम कुकावाट ने निलामी प्रकिया मे भाग लेकर सर्वाधिक बोली लगाकर चार वाहन क्रय किए गए थे। बदले मे उसने 25 प्रतिषत राषी भी जमा करवा दी थी। दो दिन बाद वह पुलिस थाने पर वाहन लेने पहुंचा तो देखा की तीन वाहनो की सामग्रीयां गायब हो गई है। किसी के टायर गायब तो किसी की बेटरी ओर अन्य पार्टस नदारद हो गए थे। इस मामले को लेकर उदयसिंह ने पुलिस अधिक्षक विपुल श्रीवास्तव एवं कलेक्टर को जनसुनवाई मे एक आवेदन सौपकर वाहन नही लेने एवं निलामी में जमा 25 प्रतिशत राशि वापस हेतु तथा वाहन में से सामग्री गायब करवाई गई, उनके खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग की है। सौपे गए आवेदन मे उदयसिंह जमरा पिता मेहताब जमरा ने बताया कि जप्त वाहनों की निलामी एसडीएम एवं जिला आबकारी अधिकारी की उपस्थिति में हुई थी। मैंने चार वाहनों की बोली लगाई थी, जिसमे तीन वाहनों के अंदर की सामग्री मेरे द्वारा बोली लगाने के पश्चात् अलीराजपुर पुलिस थाने से गायब पाई गई है। उक्त वाहन के निलामी में 25 प्रतिशत राशि जमा करवाई थी, उसे वापस लेना चाहता हूँ। मुझे वाहन नहीं लेना है और जिन लोगों के द्वारा वाहन में से सामग्री गायब करवाई गई उनके खिलाफ उचित कार्यवाही करना चाहता हूँ। मेरे संलग्न शपथ-पत्र के आधार पर उचित कार्यवाही कि जावे।

पुलिस थाने पर खडे वाहनो के सामग्रियां हुई गायब, निलामी मे भाग लेकर वाहन लेने वाले ने एसपी-कलेक्टर को सौपा आवेदन


Post a Comment

Previous Post Next Post