विक्रम विश्वविद्यालय मैं कल हुई अराजकता पूर्ण घटना के विरोध में एनएसयूआई का प्रदर्शन
उज्जैन (रोशन पंकज) - शुक्रवार को हुई घटना ने विक्रम विश्वविद्यालय को शर्मसार कर दिया विश्वविद्यालय के एमबीए विभाग के वर्तमान एचओडी डीडी बेदिया और पूर्व एच ओ डी कामरान सुल्तान में कुलपति कक्ष के सामने खून खराबा हो गया पहले दोनों कुलसचिव के सामने झगड़े उसके बाद परिसर में एक दूसरे से जमकर धक्का-मुक्की की वह मारपीट की विक्रम विश्वविद्यालय में जहां एक तरफ छात्र अपनी शिक्षा ग्रहण करने आते हैं वहीं दूसरी तरफ इस तरह के कृत्य विश्वविद्यालय को शर्मसार करते हैं आज एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रीतेश शर्मा एवं जिला अध्यक्ष अंबर माथुर के नेतृत्व में विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति को का घेराव कर इस घटना की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की व कुलपति को डंडे भेंट किए व कलम भेंट की एवं विश्वविद्यालय में हो रही अराजकता के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया एवं दोषी प्रोफेसर पर कार्रवाई की मांग की जानकारी देते हुए एनएसयूआई के प्रदेश सचिव तरूण गिरी ने बताया कि प्रदर्शन संचित शर्मा जितेंद्र परमार आशुतोष सिंह युवराज सिंह शुभम सिसोदिया नयन काले रोशन चौधरी विवेक धनावत तरुण परिहार एवं कई एनएसयूआई के कार्यकर्ता एवं छात्र मौजूद थे