बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने किया चक्काजाम | Badti mahangai ke virodh main congressio ne kiya chakkajaam

बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने किया चक्काजाम

बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने किया चक्काजाम

हर्रई/छिंदवाड़ा (रत्नेश डेहरिया) - प्रदेश में किसान आंदोलन को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है इसी क्रम में हर्रई में भी कांग्रेसियों ने बस स्टॉप पर चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विरोध कर नारेबाजी भी की चक्का जाम के दौरान कांग्रेसियों ने गैस सिलेंडर लेकर और नरेंद्र मोदी को अडानी और अंबानी का दलाल बताते हुए विरोध जताया कांग्रेसियों ने कहा कि किसानों के द्वारा लगभग 70 दिनों से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है लेकिन सरकार उनकी मांगों को लेकर कोई निर्णय नहीं ले पा रही है और इस आंदोलन में कई किसानों की मौत भी हो चुकी है  जिनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा गया भारत सरकार को काले कृषि कानून को वापस लेना ही होगा अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो आगामी समय में उग्र आंदोलन भी किया जा सकता है जिसके जिम्मेदार भारत सरकार स्वयं होगी इस मौके पर अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सीताराम डेहरिया के साथ कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे इस दौरान भारी पुलिस बल भी तैनात था।


बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने किया चक्काजाम


Post a Comment

Previous Post Next Post