विधानसभा बजट सत्र कांग्रेस विधायक ने सदन के भीतर लगाए गंभीर आरोप
कलावती भूरिया बोली पूर्व विधायक दे रहे मारने व हाथ नाक काटने की धमकी
भोपाल (संतोष जैन) - जोबट से कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया ने गुरुवार को अपने क्षेत्र में पूर्व विधायक से जान को खतरा बताया तो सदन में हंगामा हो गया कलावती ने कहा ऐसा कहा जा रहा है कि वे लोग मुझे रोड पर उड़ा देंगे मेरे हाथ और नाक काटने की धमकी दे रहे हैं डीजीपी और आईजी से गुहार लगाई लेकिन सुरक्षा नहीं दी वहां लोग बंदूक लेकर घूम रहे हैं क्या पूर्व विधायक को सरकार का संरक्षण मिला हुआ है हालांकि इस दौरान भूरिया ने किसी का नाम नहीं लिया कलावती ने शिवराज सिंह चौहान की ओर मुखातिब होकर कहा आपको मैंने लगातार पत्र भेजे हैं लेकिन मुझे कोई सुरक्षा नहीं दी गई हारे हुए विधायक की सुरक्षा करना है या फिर जीते हुए कि इस पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार सभी की सुरक्षा की गारंटी देती है सुरक्षा के लिए जो भी आवश्यक उपाय होंगे किए जाएंगे।
Tags
jabalpur