आईजी भगवत सिंह चौहान ने जोन पांचो एसपी की ली बैठक
क्यों और कैसे बड़े अपराध सजा का स्तर क्यों हुआ कम
जबलपुर (संतोष जैन) - छिंदवाड़ा को छोड़ दिया जाए तो जबलपुर समेत कटनी सिवनी और नरसिंहपुर में अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ा है चोरी हो या लूट नकबजनी हो या अन्य संपत्ति संबंधी अपराध सभी में वृद्धि हुई है हत्या और हत्या के प्रयास की वारदातें भी बढ़ी है आखिर ऐसा क्यों आईजी भगवत सिंह चौहान ने यह सवाल पुलिस अधीक्षकों से किया पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जोन के पांचों जिले के अपराधों की समीक्षा कर रहे थे उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपराधों का ग्राफ कम किया जाए और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई हो बैठक में एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा छिंदवाड़ा एसपी विवेक अग्रवाल सिवनी एसपी कुमार प्रतीक कटनी एसपी मयंक अवस्थी और नरसिंहपुर एसपी विपुलश्रीवास्तव मौजूद थे समीक्षा के दौरान सनसनीखेज चिन्हित अपराधों में अपराधियों की सजा का स्तर कम होने और वारंटी तामिली का ग्राफ कम होने पर भी आई जी ने नाराजगी जताई अधिकारियों को ऐसे मामलों की मॉनिटरिंग खुद करने के निर्देश दिए बैठक के दौरान राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों पर भी चर्चा की गई।