वीर विजय हनुमान आश्रम खुजावा पर यज्ञ, कन्या भोज, भंडारा आदि धार्मिक कार्यक्रम सम्पन्न | Veer vijay hanuman ashram khujawa pr yagy kanya bhoj bhandara adi dharmik karyakram

वीर विजय हनुमान आश्रम खुजावा पर यज्ञ, कन्या भोज, भंडारा आदि धार्मिक कार्यक्रम सम्पन्न

वीर विजय हनुमान आश्रम खुजावा पर यज्ञ, कन्या भोज, भंडारा आदि धार्मिक कार्यक्रम सम्पन्न

धरमपुरी (गौतम केवट) - खुजावा , धार जिले की तहसील धरमपुरी नगरी के दक्षिण दिशा में जीवनदायनी माँ नर्मदा जो सम्पूर्ण देश में पूर्व से पश्चिम की ओर बहने वाली एकमात्र नर्मदा नदी है ।  धरमपुरी से 3 किलोमीटर पहले दो भागो में विभाजित होकर नगर के वार्ड क्रमांक 01 खुजावा के सामने दोनों जल धाराओ का संगम होता है , ग्राम खुजावा के पूर्व में श्री बिल्वामृतेश्वर महादेव और माँ नर्मदा को रेवा गर्भ स्थान माना जाता है। पुरानो में भी इस भू भाग को रेवागर्भ नाम से उल्लेखित है। 

वीर विजय हनुमान आश्रम खुजावा पर यज्ञ, कन्या भोज, भंडारा आदि धार्मिक कार्यक्रम सम्पन्न

वार्ड नंबर 01 खुजावा ,धरमपुरी में मां नर्मदा नर्मदा जयन्ती के पावन पर्व पर श्री प्रभुदास जी महाराज के द्वारा वीर विजय हनुमान आश्रम खुजावा पर यज्ञ ,कन्या भोज ,भंडारा आदि धार्मिक कार्यकर्म श्री प्रभुदास जी महाराज व वीर हनुमान समिति सदस्यो व खुजावा के वरिष्ठ भक्तो द्वारा सम्पन हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post