वैश्य महासम्मेलन युवा इकाई द्वारा रक्तदान शिविर संपन्न | Vaishya mahasammelan yuva ikai dvara raktdan shivir sampann

वैश्य महासम्मेलन युवा इकाई द्वारा रक्तदान शिविर संपन्न

वैश्य महासम्मेलन युवा इकाई द्वारा रक्तदान शिविर संपन्न

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - वैश्य महासम्मेलन युवा इकाई के द्वारा प्रतिवर्ष 8 फरवरी को संस्थापक स्वर्गीय श्री नारायण प्रसाद गुप्ता नानाजी स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। इसी तारतम्य में जिला मुख्यालय पर वैश्य महासम्मेलन युवा इकाई ,महिला इकाई एवं जैन समाज के संयुक्त तत्वावधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन स्थानीय हेमेंद्रसूरी भवन में किया गया। जिसमें सभी समाज के महिलाओं एवं पुरुषों ने रक्तदान कर इस पुनीत कार्य में सहभागिता की। कार्यक्रम में वैश्य महासम्मेलन के महामंत्री ओछबलाल सोमानी, जिलाध्यक्ष संजय गुप्ता, युवा इकाई जिलाध्यक्ष दिलीप वाणी, महिला इकाई जिलाध्यक्ष मीना चोधरी, युवा इकाई प्रभारी अनिष जैन एवं वैश्य महासम्मेलन सम्मेलन के पदाधिकारी जैन समाज अध्यक्ष मनीष जैन, उपाध्यक्ष अल्पेश जैन विजित जैन अंकित जैन सहित सदस्यजन उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सपन जैन, मनीष जैन, सुशील टांडा वाला आदि का सहयोग सराहनीय रहा। युवा इकाई द्वारा रक्तदान शिविर को संपन्न बनाने में सहयोग करने हेतु टीम रक्त दूत के आशीष शर्मा, कादूसिंग डोडवे एवं मेडिकल स्टाफ का आभार माना है।

वैश्य महासम्मेलन युवा इकाई द्वारा रक्तदान शिविर संपन्न


Post a Comment

Previous Post Next Post