तेज रफ्तार ट्रैक्टर से भिड़ी स्कूटी, भरदी ग्राम की दो छात्राएं हुई घायल | Tez raftar tractor se bhidi scooty

तेज रफ्तार ट्रैक्टर से भिड़ी स्कूटी, भरदी ग्राम की दो छात्राएं हुई घायल

तेज रफ्तार ट्रैक्टर बने यमराज, कब लगेगा अंकुश ?

दो छात्राएं घायल एक छिंदवाड़ा रिफर 

तेज रफ्तार ट्रैक्टर से भिड़ी स्कूटी, भरदी ग्राम की दो छात्राएं हुई घायल

दमुआ/छिंदवाड़ा (रफीक आलम) - शहर के आसपास से रेत बोल्डर्स गिट्टी जैसे गौण खनिजो के अंधाधुंध खनन और परिवहन करते तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से सोमवार दो कॉलेज पढ़ने वाली छात्राएं घायल हो गयी ।एक छात्रा को शरीर के बाएं हिस्से में चोटे आयी वही दूसरी छात्रा को सीने के बाए हिस्से में गम्भीर अंदरूनी चोट की वजह से छिंदवाड़ा रिफर करना पड़ा । हादसा सोमवार सवा बारह बजे के आसपास दमुआ भाखरा ग्रामीण सड़क पर विष्णु के घर के पास घटी।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भाखरा से आकर दमुआ कालेज में पढ़ने वाली छात्राएं भावना और जयभक्ति स्कूटी क्रमांक एम पी 28 एस एफ 9180 से महाविद्यालय के लिए निकली थी कि विपरीत दिशा से तेज रफ्तार लापरवाही पूर्वक भगाते  ट्रैक्टर से भाखरा में विष्णु के घर के समीप भिड़ गयी ।भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि स्कूटी ट्रैक्टर से टकराने के बाद ट्रैक्टर के बीच बुरी तरह फ़स गयी । पुलिस ने स्वराज कम्पनी के बगैर नंबर वाले इस ट्रैक्टर के अज्ञात चालक के खिलाफ मामला कायम किया है । हादसे में घायल लड़किया आदिवासी समाज की है और ट्रैक्टर के चालक ,मालिक के बारे में अज्ञात कहकर कुछ नही बताया गया है ।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News