अभाविप मध्यभारत एवं मालवा प्रान्त का संयुक्त अधिवेशन 31 जनवरी को संपन्न हुआ
राजोद (रामलाल सागित्रा) - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मध्यभारत एवं मालवा प्रान्त का संयुक्त अधिवेशन 31 जनवरी को इंदौर में संपन्न हुआ। जिसके अंतिम सत्र में प्रान्त अध्यक्ष योगेश रघुवंशी ने मालवा प्रान्त कार्यकारणी की घोषणा की ।जिसमे गौरव साहू की प्रांत कार्यकारणी सदस्य की घोषणा की । गौरव साहू के प्रान्त कार्यकारणी सदस्य बनने पर विभाग संयोजक श्याम धाकड़, जिला संयोजक मिथुन तंवर, नगर अध्यक्ष शुभांकर बग्गड़, नगर मंत्री अर्जुन मदारिया, अर्जुन पोपण्डिया, अमन कावलिया, हरीश मदारिया, प्रदीप पटेल, तेजस अटोलिया, ऋषभ जायसवाल, शिवम् कावलिया, संदीप देवड़ा, सागर सोलंकी, नारायण कांकर, आसुतोष सरा हर्ष पटेल, सिद्धार्थ पटेल आदि कार्यकर्ताओ ने शुभकामनाएं प्रेषित कर हर्ष व्यक्त किया।