ओमती पुलिस की भरतीपुर में कच्ची शराब उतारने के अड्डे पर दबिश
मौके से 100 लीटर कच्ची शराब एवं कच्ची शराब उतारने हेतु उपयोग में लायी जाने वाली भट्टी एवं गैस सिलेण्डर
बर्तन आदि जप्त करते हुये 200 लीटर लाहन किया गया नष्ट, फरार निगरानी बदमाश दयाराम सोनकर की तलाश
जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैेध मादक पदार्थ एवं शराब तथा नशीले इंजेक्शन के कारोबार में लिप्त आरोपियों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में आज दिनंाक 1-2-2021 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमित कुमार (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री आर.डी. भारद्वाज के मार्ग निर्शन मे थाना ओमती पुलिस के द्वारा भरतीपुर में शराब उतारने के अड्डे पर दबिश देते हुये 100 लीटर कच्ची शराब एवं शराब बनाने के उपकरण गैस चूल्हा एवं सिलेण्डर आदि को जप्त किया गया है।
आज दि. 1-02-21 की विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि भरतीपुर में शिव पार्वती मंदिर के पीछे रहने वाला दयाराम सोनकर अपने घर में भट्टी लगाकर कच्ची शराब उतार रहा है, सूचना पर घेराबंदी करते हुये ओमती पुलिस के द्वारा दबिश दी गयी दयाराम सोनकर घर से भाग गया, घर के अंदर घुसकर देखा गया तो तीन भट्टी लगाकर कच्ची शराब उतारी जा रही थी, प्लास्टिक के गुम्मों में 100 लीटर उतारी हुयी कच्ची शराब एवं ड्रम में लगभग कच्ची शराब उतारने हेतु लगभग 200 लीटर लाहन भरा हुआ मिला, लाहन नष्ट करते हुये, 100 लीटर कच्ची शराब एवं शराब उतारने की तीनों भट्टियां, 3 गैस सिलेण्डर जप्त करते हुये फरार दयाराम सोनकर के विरूद्ध धारा 34(2) आबकार एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये फरार दयाराम सोनकर की सरगर्मी से तलाश जारी है।
*उल्लेखनीय है कि फरार आरोपी दयाराम सोनकर थाना ओमती क्षेत्र का निगरानी बदमाश है कुछ दिन पूर्व ही जेल से रिहा हुआ है, पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के द्वारा फरार आरोपी दयाराम सोनकर जो कि कच्ची शराब उतारकर बेचने का आदि है पूर्व में कई बार अवैध कच्ची शराब के साथ पकड़ा जा चुका है के आपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुये एन.एस.ए. के तहत कार्यवाही किये जाने के लिये आदेशित किया गया है।*
*उल्लेखनीय भूमिका* - थाना प्रभारी ओमती श्री एस.पी.एस. बघेल के नेतृत्व मे उप निरीक्षक सतीष झारिया, उप निरीक्षक समीर खान , प्रधान आरक्षक अमर सिंह, आरक्षक वीरेन्द्र, राजकुमार, रूस्तम, निखिलेश, महिला आरक्षक मोना, पूजा, भावना, नमिता की सराहनीय भूमिका रही।