नर्मदा जयंती तैयारियां जोरों पर जगह-जगह की गई प्रतिमा स्थापना | Narmada jayanti tayyariya zoro pr jagah jagah ki gai pratima sthapna

नर्मदा जयंती तैयारियां जोरों पर जगह-जगह की गई प्रतिमा स्थापना 

जन्मोत्सव के लिए जगमग होंगे घाट ग्यारह सौ फीट लंबी चुनरी करेंगे अर्पित

घाटों तक नहीं जा सकेंगे वाहन 

नर्मदा जयंती तैयारियां जोरों पर जगह-जगह की गई प्रतिमा स्थापना

जबलपुर (संतोष जैन) - नर्मदा जयंती महोत्सव संस्कारधानी उत्साह और श्रद्धा से मनाया जाएगा छोटी लाइन फाटक सहित कई स्थानों पर नर्मदा मां की प्रतिमा स्थापित की गई है नर्मदा के सभी घाटों पर साफ सफाई और रंग रोगन का काम भी तेजी से चल रहा है नर्मदा मां को 1100 सौ फीट की चुनरी भी गुरुवार को चडाई जाएगी इस बार चुनरी शाम के बजाय गुरुवार सुबह 11:00 बजे अर्पित की जाएगी नर्मदा उमाशंकर चुन्नी भक्त समिति द्वारा नर्मदा जन्मोत्सव के 1 दिन पूर्व 1100 फुट की चुनरी का पूजन किया जाएगा जगत गुरु स्वामी शयामदेवाचार्य महामंडलेश्वर  अखिलेश्वर नंद गिरी गोस्वामी गिरीशानंद दंडी स्वामी काली नंद ज्ञानेश्वरी दीदी व अन्य गुरुओं के नेतृत्व में पूजन किया जाएगा इसके बाद यह चुनरी इस पार नवग्रह मंदिर घाट से उस पार गुरुद्वारा घाट तक अर्पित की जाएगी पादुका पूजन महाआरती के साथ प्रसाद वितरण होगा

Post a Comment

0 Comments