प्लाट रजिस्ट्री के लिए भटक रहे विधानसभावासी, 3 दिनों से स्वान का नेट बंद | Plot registri ke liye bhatak rhe vidhansabhavasi 3 dino se swan ka net band

प्लाट रजिस्ट्री के लिए भटक रहे विधानसभावासी, 3 दिनों से स्वान का नेट बंद

प्लाट रजिस्ट्री के लिए भटक रहे विधानसभावासी, 3 दिनों से स्वान का नेट बंद

जुन्नारदेव (मनेश साहू) - इन दिनों जुन्नारदेव विधानसभा का तहसील कार्यालय खासी सुर्खियां बटोर रहा है इसका मुख्य कारण तहसील कार्यालय में स्थित रजिस्ट्री ऑफिस में 3 दिनों से रजिस्ट्री के लिए आम जनों का भटकना है यहां मिली जानकारी अनुसार पिछले 3 दिनों से तहसील कार्यालय के रजिस्ट्री ऑफिस में चौहान का नेट बंद होने के कारण विधानसभा बासी प्लाट रजिस्ट्री के लिए तहसील परिसर के चक्कर काटते नजर आ रहे हैं वही मिली जानकारी अनुसार तहसील कार्यालय में पदस्थ रजिस्ट्रार अधिकतर समय परासिया विधानसभा में रजिस्ट्री करते नजर आते हैं जो जुन्नारदेव में कभी-कभार ही आते हैं ऐसे में स्थानीय लोगों में वैसे ही रोष व्याप्त है नगर वासियों सहित विधानसभा वासियों ने जुन्नारदेव तहसील कार्यालय में नियमित रजिस्टार उपलब्ध कराने की मांग भी शासन प्रशासन सहित जनप्रतिनिधियों से की है फिलहाल 3 दिनों से रजिस्ट्री के लिए भटकते हुए विधानसभा वासियों ने भी तत्काल स्वान नेट सुविधा दुरुस्त करते हुए शीघ्र ही इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post