क्षेत्र में हो रही बाइक चोरी की घटना के संबंध में जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन के द्वारा थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा
मनावर (पवन प्रजापत) - क्षेत्र में एक महा से बाइक चोरी की घटना तीव्र गति से बढ़ गई है। आए दिन क्षेत्र में बाइक चोरी हो रही है। जिससे क्षेत्र में भय का वातावरण बना हुआ है।इसीलिए निवेदन किया जाता है। कि उक्त घटना को रोकने के लिए शक्ति से पुलिस बल के साथ कार्य करें और जो बाइक चोरी हुई है। उन्हें शीघ्र अति शीघ्रजांच करवा कर चोरों के खिलाफ अभियान चलाकर उचित कार्यवाही करें
अन्यथा जयस संगठन मनावर थाने के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेगा।
इस आशय का एक ज्ञापन पुलिस थाना मनावर प्रभारी के नाम से उप निरीक्षक राजेश ओहरिया को सौंपा गया।
ज्ञातव्य है कि ज्ञापन प्रेषण में जयस तहसील अध्यक्ष सुनील इसके ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम इसके सुखदेव नरगेश प्रेम मंडलोई प्रेम पटेल रविंद्र भिड़े सूरज भूरिया सपना गाना वा मिलन अलावा सचिन भावेल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Tags
dhar-nimad