ग्रामीणों के साथ मिलकर जय भीम सामाजिक संगठन ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा
बिछुआ/छिंदवाड़ा (वीरेंद्र नामदेव) - जय भीम सामाजिक संगठन भारत एकता मिशन सामाजिक एवं गैर राजनीतिक संगठन जिला छिंदवाड़ा के जिलाध्यक्ष शिवम पहाड़े एवं जिला मीडिया प्रभारी शुभम सहारे के मार्गदर्शन में बिछुआ ब्लांक अध्यक्ष चंचलेश इन्दौरकर के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार , मध्यप्रदेश राज्यपाल, जिला कलेक्टर, तहसीलदार बिछुआ के नाम से न्यायालय तहसीलदार बिछुआ को ज्ञापन सौंपा गया ब्लॉक अध्यक्ष चंचलेश इन्दौरकर ने जानकारी देते हुए बताया कि बिछुआ जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मुंगनापार के ग्राम चौरापठार में कई वर्षों से पेयजल व्यवस्था और सीमेंट कांक्रीट सड़क के लिए ग्रामीण जन आए दिन हो रहे अत्यधिक परेशान ग्राम पंचायत मुंगनापार के अंतर्गत आने वाला ग्राम चौरेपठार में पेयजल व सडक की असुविधा चरम सीमा तक पहुंच गयी है ।
यहां ग्रामीणों को पेयजल हेतु 7 से 8 किमी. का सफर तय करना पड़ रहा है जिसके कारण ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है , यहां पर सरकारी कुंआ पुरी तरह ध्वस्त हो गया है । ग्रामीणों द्वारा क्षेत्रीय विधायक एवं जिला कलेक्टर को भी ज्ञापन के द्वारा अवगत कराया गया तथा परन्तु स्थानीय शासन व प्रशासन इन ग्रामीणों की समस्या का निराकरण नहीं किया गया है जब तक पेयजल की स्थाई व्यवस्था नहीं होती तब तक अस्थाई व्यवस्था किया जाये जय भीम सामाजिक संगठन ब्लाक बिछुआ शासन व प्रशासन से मांग करती है कि इन ग्रामीणों को हो रही असुविधाओं को निराकरण एक सप्ताह के अन्दर किया जाये अन्यथा जय भीम सामाजिक संगठन के पदाधिकारी द्वारा ब्लॉक बिछुआ में संवैधानिक रूप से भूख हडताल व उग्र आंदोलन किया जायेगा इसकी जवाबदारी शासन व प्रशासन की होगी जय भीम सामाजिक संगठन ब्लांक बिछुआ अध्यक्ष चंचलेश इन्दौरकर, रामचंद्र भालेराव, सुनील गजभिए, मनोज सोनटके, राज भालेराव, दिनेश कोचे, घनश्याम टांडे़कर, विजय सहारे, जय भीम सामाजिक संगठन ब्लांक बिछुआ के समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं उपस्थित हुए थे।