शाजापुर में जाम की समस्या आम हो गई
शाजापुर (मनोज हांडे) - टंकी चौराहे से बेरछा रोड पर फल मंडी में आलू प्याज की बंपर आवकआई हुई है। किसान अपनी उपजलेकर मंडी आ रहे हैं। ट्रैक्टर ट्राली के कारण रोड पर लंबी कतार लग जाती हैं। और दुकान के सामने खड़े वाहन भी आग में घी डालने का कार्य करते हैं। गतव्य तक जाने वाले यात्री बस सेवा एंबुलेंस कहीं समय तक नहीं पहुंच पाते पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण यातायात प्रभावित हो रहा है नई सड़क चौक बाजार सोमवार या आदि बाजारों में रोज जाम लगता ही रहता है।
Tags
Shajapur